रामसर संधि के तहत पांच और नए रामसर स्थलों की घोषणा की गई। अब भारत देश में संरक्षित आर्द्रभूमियों / रामसर स्थलों की कुल संख्या बढ़कर 54 हो गई है। तमिलनाडु के करिकीली पक्षी अभयारण्य, पल्लीकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट और पिचवरम मैंग्रोव, मध्य प्रदेश के साख्य सागर तथा मिजोरम की पाला आर्द्रभूमि को रामसर स्थल घोषित किया गया है।

Comments